खुरई(सागर)। खुरई नगरपालिका क्षेत्र में अभी तक 9928 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं, इनमें से 6100 आवास बन कर तैयार हो चुके हैं। शेष 3000 पीएम आवास अगले दो महीनों में बन जाएंगे। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम आवास के 500 हितग्राहियों के खातों में 1-1 लाख रुपए किश्त के 5 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण कार्यक्रम में दी। महाकाली टीनशेड परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में पीएम आवास की एएचपी योजना में 633 मकान तैयार हो कर सभी को आवंटित हो चुके हैं। इस तरह 11 हजार पीएम आवास के साथ इस क्षेत्र में खुरई प्रदेश की पहली नगर पालिका बन गई है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 15 जुलाई के बाद हितग्राहियों को आवासीय पट्टे का वितरण होगा।