November 2, 2024 |
Search
Close this search box.

नेशनल लोक अदालत में हल हुए 408 मामले

राशि 3 करोड़ 3 लाख 33 हजार 891से अधिक राशि के अवार्ड पारित

Hriday Bhoomi 24

हरदा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय खिरकिया तथा टिमरनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गोपेश गर्ग, अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष संजय शाण्डिल्य द्वारा जिला मध्यस्थता केंन्द्र में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी न्यायाधीश, अधिकारी एवं अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउसिंल, बैंक एवं विद्युत मंडल के अधिकारी/कर्मचारी तथा न्यायालयीन कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने कहा पक्षकारों को समझौतें के आधार पर सहज एवं सुलभ न्याय दिलाने का सरल एवं निःशुल्क माध्यम लोक अदालत है। इससे पक्षकरों के समय एवं धन की बचत होती है। उन्होंने कहा कि इसका निर्णय अंतिम होने से आगे मुकदमेबाजी की संभावना समाप्त हो जाती है।

खंडपीठ बनाई-

इस लोक अदालत के लिए जिले में 14 खण्डपीठ बनाई गई थी। इसमें 13 खण्डपीठ न्यायालयों की, 1 खण्डपीठ उपभोक्ता फोरम की बनाई गई।

सात हजार से अधिक प्रकरण-

न्यायालय की खण्डपीठों में न्यायालयों के कुल 1867 पेंडिग प्रकरणों को तथा प्रीलिटिगेशन में 5384 प्रकरणों को लोक अदालत में सुलह के आधार पर निराकरण हेतु रखा गया था।

न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण-

न्यायालयों के रखे गये 65 पेंडिंग प्रकरणों में मोटर दुर्घटनादावा के 6 प्रकरणों का निराकरण कर 13 लाख 10 हजार रुपए के अवार्ड पारित हुए। इसी प्रकार 132 आपराधिक शमनीय प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसमें धारा 138 एनआईएक्ट के 79 प्रकरणों का निराकरण कर 2 करोड़ 24 लाख 48 हजार 984 समझौता राशि के आदेश पारित हुए। सिविल प्रकरणों में 19 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इनमें 37 लाख 85 हजार 424 रुपए के आदेश/अवार्ड पारित हुए। विद्युत अधिनियम के 7 प्रकरण का निराकरण कर 42 हजार के अवार्ड पारित हुए। इसी प्रकार कुटुम्ब न्यायालय के 10 प्रकरणों का निराकरण से वर्षो से अलग रह रहे परिवार एक हुए।

बैंक प्रकरण –
प्रीलिटिगेशन प्रकरण में बैंकों के 6 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसमें 5 लाख 34 हजार 100 के पारित हुए।

निकायों के प्रकरण –
इसी प्रकार नगर पालिका/नगर परिषद के जलकर के कुल 27 प्रकरणों का निराकरण कर 1 लाख 48 हजार 603 की राशि जमा हुई। वहीं सम्पत्ति कर के 16 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसमें 1 लाख 99 हजार 511/- की राशि जमा हुई। इसी प्रकार विद्युत विभाग के 72 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 2 लाख 73 हजार समझौता राशि वसूल हुई।

करोड़ों के अवार्ड-
इस प्रकार लोक अदालत में 408 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं राशि रूपये- के 3 करोड़ 3 लाख 33 हजार 891 रूपये के अवार्ड/आदेश पारित हुए तथा 795 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में श्रीमती तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गोपेश गर्ग एवं श्रीमान शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा, श्रीमती संगीता यादव, विशेष न्यायाधीश प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत हरदा श्रीमान रोहित सिंह तृतीय अपर सत्र जिला न्यायाधीश तथा श्रीमान राजेश कुमार यादव, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरदा, श्रीमान केके वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा, श्रीमान मोहित कुमार श्रीवास्तव, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड हरदा एवं श्रीमती चेतना रूसिया, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं श्रीमान संजीव रहांगडाले, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं श्रीमान प्रेमदीप शाह, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश कु. सृष्टि साहू, कु. काजल पटेल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, जिलाअधिवक्ता संघ हरदा के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी तथा पक्षकारगण उपस्थित थे।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.