हरदा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 94887 लाड़ली बहनों को राशि वितरित की गई है। इनमें जनपद पंचायत हरदा की 24118, जनपद पंचायत खिरकिया की 23237, जनपद पंचायत टिमरनी की 26335, नगर पालिका परिषद हरदा की 11855, नगर परिषद खिरकिया की 3595, नगर परिषद सिराली की 2331 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3416 बहनें शामिल हैं।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.