भोले का हुआ अदभुत श्रृंगार, पहले सोमवार सजा दरबार
जयकृष्ण चांडक की टीम ने 19 वर्ष में 83 वीं बार किया श्रृंगार

हरदा। शहर के मशहूर कलाकार जयकृष्ण चांडक द्वारा सावन माह के प्रथम सोमवार स्थानीय मंडी प्रांगण स्थित श्री पंचपिपलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का सौम्य स्वरूप में श्रंगार किया गया। श्री चांडक द्वारा इस मंदिर में विगत उन्नीस सालों में सतत 83वां श्रृंगार है। इसे तैयार करने में करीब छः घंटे लगे। उन्होंने बताया कि इस श्रृंगार में मिट्टी, रंग, फूलों की माला और रांगोली का उपयोग किया गया। इस कार्य में उन्हें रोहित सोनी का सहयोग प्राप्त हुआ।
