
इटारसी। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सहयोग से हरिओम संस्था द्वारा एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया । जिन दानदाताओं ने हरिओम संस्था के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन में मनोज सारन, गोपाल सिद्धवानी, छोटू धारगा सहित आर के बंग, डॉक्टर के एल जेसवानी, डॉ धीरज पाठक शामिल है। समिति की ओर से घनश्याम तिवारी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
