ब्लास्ट घटना में प्रभावितों की मदद में प्रशासन मदद करे
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा। जिले के नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकरब्लास्ट घटना में प्रभावितों की मदद करने मानवीय दृष्टि से काम करने पर जोर दिया।- घटना प्रभावित बच्चों को चिन्हित करें
- कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विस्फोट की घटना के बाद ऐसे बच्चे चिन्हित करें, जिनके कि माता-पिता का निधन इस दुर्घटना में हो गया है। ऐसे बच्चों के पालन पोषण और शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी वे दौरे पर जाएं, तो दौरे के बाद उसकी रिपोर्ट जरूर भेजें। उन्होंने भ्रमण का रोस्टर बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
- उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार दिलाने का प्रयास करने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा सहित अन्य विभाग अधिकारी भी मौजूद थे।