अगहन उत्सव बना ऐतिहासिक : ली कुरीतियों से बचने की शपथ
5 दिवसीय उत्सव में प्रतिभाशाली बच्चे भी हुए सम्मानित
हरदा। विश्नोई समाज के पांच दिवसीय अगहन महोत्सव की पूर्णाहुति मंगलवार को संपन्न हुई। इस मौके पर सुबह मंदिर परिसर में हवन यज्ञ के बाद सभा हुई, जिसमें समाज के होनहार बच्चों, पदाधिकारियों और संतों ने विचार व्यक्त किए। इस बार का अगहन उत्सव कई मायनों में खास रहा। समाज कुरीतियों से बचने का निर्णय लेकर अनेक सकरात्मक फैसले लिए। विशेष तौर पर विवाह विच्छेद, सगाई टूटने, मेढ़ विवाद सहित तमाम ऐसे विवाद जो पुलिस या न्यायालय तक पहुंचते हैं उन्हें रोकने के लिए समाज स्तर पर एक समिति समाज के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल खोखर की अध्यक्षता में गठित की गई। हालांकि समिति पिछले साल गठित हो चुकी थी, जिसने कई विवाद भी सुलझाए पर इस बार समिति को और अधिक शक्तियां दी गई।
किस तरह मना उत्सव
मप्र मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के सचिव पूनमचंद पंवार ने बताया कि उत्सव का शुभारंभ 8 दिसंबर को हुआ। इसमें प्रतिदिन हवन यज्ञ, जाम्भणी हरिकथा, बच्चों के लिए भजन, गायन, चित्रकला, लेखन, भाषण, रंगोली व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम में मंच पर पूर्व अध्यक्ष बद्रीप्रसाद कालीराणा, आरडी झूरिया, हीरालाल खोखर, उपाध्यक्ष राधेश्याम सारन, रामबिलास पटेल, रमेश नेता, हरनारायण जाणी, रामसहोदर पंवार, रविंद्र विश्नोई, सह सचिव रामजीवन गोदारा, खातेगांव विश्नोई मंडल अध्यक्ष जगदीश साहू, खिरकिया विश्नोई मंडल अध्यक्ष गोविंद सारन, मप्र मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा अध्यक्ष आत्माराम पटेल व कोषाध्यक्ष श्यामलाल बाबल, आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई, इमरत जाणी, नानकराम बेनीवाल, लक्ष्मीनाराण पंवार, किशन खिलेरी व जगदीश सारन ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मप्र विश्नोई युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुहागमल पंवार ने किया।
समाज को बचाना सबकी जिम्मेदारी : शास्त्री
आयोजित सभा में राजस्थान से आए आचार्य संत डॉ. गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री ने कहा कि समाज को बचाना आज समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। समाज को नशे से बचाने की जरूरत है। अगर कोई नशा करता है या नशे के कारोबार से जुड़ा है तो समाज उसका सामूहिक बहिष्कार करे। समाज सुधार के लिए न्याय समिति गठित की गई है जो समाज में तमाम प्रकार के वाद विवाद की स्थिति सुलझाने का काम करेगी। डा गोवर्धनराम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे न्याय समिति की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें।
समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं : पंवार
समाज के सचिव पूनम पंवार ने कहा कि विश्नोई समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कार्यक्रम में मंच से समाज के कई बच्चों ने जोरदार भाषण दिया। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों सहित, खेल, शिक्षा, चिकित्सका, पत्रकारिकता, सामाजिक कार्य सहित विभिन्न विधाओं में प्रदेश और देश में समाज और जिले का नाम राेशन करने वाली प्रतिभाओं का माला पहनाकर, शील्ड व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कुरूतियों से लड़ने की ली शपथ
कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने कुरूतियों से लड़ने दोनों हाथ उठाकर शपथ भी ली। चाहे वह नशा हो, विवाह या सगाई विच्छेद हो या छोटे मोटे आपसी विवाद हो। सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज को बचाने के लिए हम सभी एक हैं और मिलकर काम करेंगे। अगर कोई रास्ता भटक गया होगा तो उसे एक सही रास्ता दिखाएंगे।