
हृदयभूमि हरदा।
अजाक्स संगठन द्वारा प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन आगामी 10 मई को प्रातः 10.00 बजे से भोपाल के रविन्द्र भवन में अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष जेएन कांसोटिया (आईएएस) अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में किया जा रहा है। यह जानकारी अजाक्स की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला ने दी।
संवाद का होगा बड़ा मंच-
उन्होंने बताया कि यह अवसर एक ऐतिहासिक संवाद और सामूहिक संकल्प का होगा, जब अजाक्स का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। यह अधिवेशन सिर्फ एक औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, संवैधानिक अधिकारों और प्रतिनिधित्व की सशक्त आवाज को स्वर देने का मंच होगा। इस अधिवेशन में पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉग पदों की पूर्ति, सीधी भर्ती में मेरिट के आधार पर चयनित SC/ST अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में समावेश, आउट सोर्सिंग भर्ती जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सुझाव लिए जाएंगे, होगा सम्मान –
श्रीमती निराला ने कहा कि यह विषय आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं, क्योंकि इनसे न केवल वर्ग विशेष को न्याय मिलता है, बल्कि प्रशासनिक ढांचे में समावेशिता भी सुनिश्चित होती है। इसके अतिरिक्त, उच्च न्यायालय में एससी/एसटी वर्ग से शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति, तथा आउटसोर्सिंग में इन वर्गों के समुचित प्रतिनिधित्व को लेकर भी नीति-स्तरीय सुझाव लिए जाएंगे। यह प्रयास न्यायपालिका और कार्यपालिका दोनों में दलित-वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सभी जिलों द्वारा संगठन के कार्यों में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की भी सराहना की जाएगी, और उन जिलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने संगठनात्मक कार्यों में अनुकरणीय योगदान दिया है। यह सम्मान भावी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
युवा पीढ़ी की भी सहभागिता –
श्रीमती निराला ने बताया कि इस कार्यक्रम में कु. प्रियंका जाटव प्रदेश अध्यक्ष SC/ST युवा छात्र संघ को भी आमंत्रित किया गया है, जिनकी उपस्थिति युवाओं के बीच जागरूकता और ऊर्जा का संचार करेगी। उनके नेतृत्व में संघ ने हाल के वर्षों में कई निर्णायक पहल की हैं। यह अधिवेशन केवल चर्चा का नहीं, बल्कि निर्णायक कदमों और नीतिगत सुझावों के निर्माण का अवसर है। इसलिए अजाक्स के पदाधिकारी, सदस्यों एवं छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि वे इसमें उपस्थित होकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएँ।
