हरदा/ नये शिक्षासत्र में अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्य को दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया भी उपस्थित थे। बैठक में उन्होने कहा कि छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिये पुस्तकालयों की व्यवस्था भी की जाए ताकि अतिरिक्त समय में विद्यार्थी वहां अध्ययन कर सकें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला संयोजक डॉ. कविता आर्य को विद्यार्थियों के लिये उनके छात्रावास में ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी बैठक में दिये ताकि परीक्षा परिणाम बेहतर हों। उन्होने अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देश दिये कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति के बेरोजगार युवाओं को पात्रता के आधार पर स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होने छात्रावासों की साफ-सफाई व पुताई कराने, छात्रावासों के शौचालयों को साफ-सुथरा रखने तथा विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल व पौष्टिक भोजन व नाश्ते की व्यवस्था के संबंध में भी बैठक में निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिवारों को राहत राशि समय पर दिलाने की व्यवस्था की जाए।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post
Next Post