हरदा। सिराली तहसील में हुए मुख्यमंत्री निकाह योजना में अवैध रूप से राशि लेने वालों पर अपर कलेक्टर प्रवीण फूलपगारे ने पुलिस थाने में एफआईआर कायम करने के निर्देश दिए हैं।जानकारी के अनुसार फरियादी फिरोज वल्द गनी खां सुरगांव निपानी खंडवा, रहमान वल्द नसीब खां सतवास देवास, सितार वल्द गुल्लू मोहम्मद सिराली,शकील मोहम्मद मोरगढ़ी ने शिकायत में बताया कि आरोपी बोंदर खां ने मुस्लिम एकता कमेटी द्वारा 25 मई को सिराली में निकाह कराने के नाम पर राशि जमा कराई। जबकि यह विवाह मुख्यमंत्री निकाह योजना में निशुल्क थे। इसके साथ ही वर वधु को शासन से गृहस्थी की सामग्री और प्रोत्साहन राशि भी मिलनी थी। इस मामले में अपर कलेक्टर प्रवीण फूलपगारे ने एक आदेश जारी कर अनुविभागीय दंडाधिकारी खिरकिया को निर्देश दिए हैं कि सिराली नगर परिषद से जरूरी दस्तावेज लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए।