हरदा के 278 मजदूर परिवारों को 6.18 की राशि दी
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मजदूर परिवारों के खाते में राशि भेजी
हरदा/ मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना के तहत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। इस दौरान हरदा जिले के 278 हितग्राहियों को कुल 6.18 करोड़ रूपये का हितलाभ वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह सहित संबल योजना के हितग्राही व श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
*संबल योजना में श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख व दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख की मिलती है मदद*
जिला श्रम पदाधिकारी हरदा ने बताया कि संबल योजना के तहत पंजीबद्ध मजदूर की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 4 लाख रूपये की मदद दी जाती है। उन्होने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु के 31 मामलों में पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख के मान से कुल 1.24 करोड़ रूपये की मदद दी गई है जबकि सामान्य मृत्यु के मामले में 247 मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये के मान से कुल 4.94 करोड़ रूपये की मदद दी गई है।
उल्लेखनीय है कि मजदूरों की सामान्य मृत्यु के मामले में हरदा विकासखण्ड के 52, खिरकिया विकासखण्ड के 53 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 80 मजदूरों के परिवारों को 2-2 लाख रूपये की मदद दी गई है। इसके अलावा हरदा शहर के 38, खिरकिया शहर के 7, टिमरनी शहर के 12 और सिराली शहर के 5 मजदूरों के परिवारों को 2-2 लाख रूपये की मदद दी गई है।
इसके अलावा मजदूरों की दुर्घटना में मृत्यु के मामले में हरदा विकासखण्ड के 8, खिरकिया विकासखण्ड के 7 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 9 मजदूरों के परिवारों को 4-4 लाख रूपये की मदद दी गई है। इसके अलावा हरदा शहर के 3, टिमरनी शहर के 2 और सिराली शहर के 2 मजदूरों के परिवारों को 4-4 लाख रूपये की मदद दी गई है।