June 16, 2025 |

बोरपानी रेंज में लगा अनुभूति कैंप

स्कूली बच्चों को वन्यजीवन संबंधी जानकारी दी

Hriday Bhoomi 24

हरदा। प्रदेश शासन के वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से अनुभूति शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसके तहत वन परिक्षेत्र बोरपानी सामान्य में प्रथम शिविर आयोजित किया गया। इसमे शासकीय नवीन हाई स्कूल कायदा के 126 विद्यार्थियों एवं 7 शिक्षक सहित 133 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन वन्य प्राणी एवं वृक्षों की पहचान प्रकृति पथ भ्रमण कर रोचक गतिविधियां कराई गई तथा जानकारी दी गई प्रकृति पथ भ्रमण पर वन्य प्राणी गणना हेतु कैमरा टेप उपयोग एवं पगमार्ग ट्रेस करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम दौरान नवाचार के रूप में बगैर सिले कपड़े से थैला बनाने की विधि सिखाई गई। इसके पश्चात प्रतिभागियों को छोटे समूह में बांटकर पर्यावरण संबंधित रोचक खेल फूड वेब, में कौन हूं अंतर्गत प्रतिभागियों को द्वारा बाघ तेंदुआ चीता आदि वन प्राणियों के बारे में पहचान की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों द्वारा अनुभूति थीम “मैं भी बाघ” का गायन किया गया। सभी ने वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण की शपथ ली। 

कार्यक्रम में अनुभूति प्रेरक रामविलास रघुवंशी, हरिओम सोलंकी, देवीसिंह बड़खडे रवि सोलंकी ने उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी बोरपानी नीता शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वन परिक्षेत्र बोरपानी सामान्य से बरजोर सिंह मधानी, वृन्दावन दायमा एवं समस्त स्टाफ ने महती योगदान किया।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.