हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिंह ने दो अलग-अलग हिट एंड रन मामले में पीड़ित परिवार को सहायता राशि मंजूर की है। जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा से प्राप्त प्रतिवेदन पर ‘‘हिट एंड रन’’ के मामले में गंभीर रूप से घायल होने पर अखिलेश मांदुलकर पिता शंकरलाल निवासी बम्हनगांव तहसील खिरकिया को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों सड़क दुर्घटना में अखिलेश मांदुलकर घायल हो गये थे। इसके अलावा ‘‘हिट एंड रन’’ के एक अन्य मामले में मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसमें गत दिनों सड़क दुर्घटना में शैलेन्द्र उइके पिता रामनारायण निवासी भोनखेड़ी तहसील हरदा की मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नि श्रीमती मंजू धुर्वे पत्नि शैलेन्द्र निवासी ग्राम भुन्नास तहसील हरदा को इस 2 लाख रूपये की स्वीकृत राशि का भुगतान जनरल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा किया जाएगा।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post