
हृदयभूमि हरदा।
संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के 70 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति विकास परिषद/अजाक्स/ आकाश सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो ने आंबेडकर चौक पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर परिषद की प्रदेश अध्यक्ष एवं अजाक्स की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा कहा गया कि बाबा साहब ने समाज में व्याप्त विषमता, अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज के निर्माण का जो सपना बाबा साहब ने देखा था, वह आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है।
परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आजक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं।
इस दौरान आकाश के जिलाध्यक्ष राजकुमार मर्सकोले, बलराम आहके, सुभाष मसकोले, ज्योति परते, सुनील चौरे, बबीता जोठे, मीना उमरिया, फूलसिंह उईके, रमेश अहिरवार, पंचम उईके, मुकेश इवने, जी.पी. अहिरवार, सुनील उईके सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
