हरदा। बलाही समाज निःशुल्क विवाह सम्मेलन समिति हंडिया के तत्वाधान में 21 गरीब कन्याओं का विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन समिति के सदस्य सुखराम बामने अधिवक्ता ने बताया कि माँ नर्मदा के पावन तट बलाही समाज धर्मशाला हंडिया मे निःशुल्क विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन मे खंडवा, सीहोर, नर्मदापुरम हरदा आदि जिले के 21 जोड़े का सम्मेलन बलाही समाज हरदा द्वारा हंडिया में परिणय संस्कार कराए गए।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामचरण सिंधे ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस निःशुल्क विवाह सम्मेलन से गरीब कन्या के पिता को एक आर्थिक संबल मिला। निःशुल्क विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष कैलाश हिरे ने भी सम्बोधित किया।
21 कन्याओ के चरण स्पर्श कर कन्यादान किया
इस सम्मेलन में सुरेश साकले, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष रामदयाल साकले, लक्ष्मी नारायण सोलंकी जागेश्वर प्रसाद निमारे जियालाल सिंधे, विनेश निमारे, किशोर सावनेर, कासीराम माणिक, कैलाश अंकले, सोलंकी, धर्मेंद्र सिंधे, राम ओसले, सुनील हिरे, आत्माराम साठे, योगेश अटले, संतोष बिल्लोरे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।