बलाही समाज कराएगा गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह
नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में हुआ 21 जोड़ों का पंजीयन
हरदा। लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण प्रदेश सरकार की कन्यादान योजना स्थगित हो गई है। इससे निम्न आयवर्गीय परिवारों की कन्याओं के विवाह कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। इसे देखते हुए बलाही समाज ने सामाजिक बंधुओं के सहयोग से नि:शुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का निर्णय लिया है। इसमें समाज के गणमान्य लोगों को विभिन्न दायित्व निर्वहन का सौभाग्य मिला है।
निःशुल्क विवाह सम्मेलन समिति हंडिया के सहयोजक मंडल सदस्य सुखराम बामने ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर-वधुओं के पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक 21 जोड़ों का पंजीयन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हरदा जिले में बलाही समाज द्वारा यह ऐतिहासिक निःशुल्क कन्या विवाह सम्मलेन हंडिया में किया जा रहा है।
गत दिनों समाज के कार्यकर्ता और वरिष्ठजनों की बैठक में यह तय हुआ था कि चुनाव आचार सहितावश शासनस्तर से विवाह सम्मेलन नहीं हो रहे हैं। तो क्यों न हम सहयोग कर समाज के गरीब परिवार की बेटियों का निशुल्क विवाह सम्मेलन कराएं।
बैठक में यह भी तय हुआ था कि 10 अप्रेल तक 24 तक जोड़ो का पंजीयन शाम 6 बजे तक किया जाएगा। और जितने भी जोड़े आएंगे हंडिया समिति सभी का निःशुल्क विवाह करेंगे।
उन्होंनेे कहा कि उन्होंने कहा कि बलाही समाज हंडिया समिति समाज की धर्मशाला प्रांगण हंडिया मे यह ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रही है।