*बलाही समाज समिति हंडिया मे 21 जोड़े का निःशुल्क विवाह सम्मेलन करेगी*
हरदा। बलाई समाज द्वारा इस वर्ष समाज के गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह हंडिया में आयोजित किया जा रहा है। इस पुनीत आयोजन को देश भर से सामाजिक बंधुओं ने सोशल मीडिया पर आर्थिक सहयोग प्रदान कर अनुकरणीय मिसाल पेश की।
आयोजन समिति के सामाजिक जन सहयोग से बलाही समाज 21 गरीब कन्याओ का निःशुल्क विवाह करेगा। निःशुल्क विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष कैलाश हिरे सचिव सुरेश साकले और अधिवक्ता सुखराम बामने ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को नर्मदा के पावन तट सामाजिक धर्मशाला हंडिया में 21 जोड़े का निःशुल्क विवाह सम्मेलन करेगा।
ज्ञात रहे कि इस वर्ष अचार सहिता के कारण शासनस्तर से विवाह सम्मेलन नहीं होने के कारण समाज के वरिष्ठ लोगो ने निर्णय लिया की इस बार सामाजिक सहयोग से समाज की गरीब कन्याओ का विवाह करेंगे। इसके लिए प्रथम बैठक में ही 17 लोगो ने एक-एक जोड़े की जिम्मेदारी ले ली फिर बाद में दो लोगों ने और जिम्मेदारी ली।
विवाह सम्मेलन मे भोजन टेंट आदि के लिए सहयोग व्यवस्था हेतु कोषाध्यक्ष आत्माराम साठे का बार कोड जारी कर दिया। जिस पर समाज के लोगो ने अम्बाला, हरियाणा, महाराष्ट्र व भोपाल, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम से आर्थिक सहयोग किया। इससे समाज को निःशुल्क विवाह सम्मेलन हेतु तीन लाख से अधिक राशि प्राप्त हुई।
विवाह समिति ने पूरा सहयोग सोशल मीडिया के माध्यम से जुटाया। कोई रसीद काटने किसी के पास नहीं गए। सिर्फ एक अपील पर ही 3 लाख का सहयोग प्राप्त हुआ। विवाह सम्मेलन समिति बलाही समाज ने सभी सामाजिक बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।