
भोपाल। मध्यप्रदेश में गठित भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेकर विंध्यक्षेत्र को सिंचित बनाने की सौगात दी है। बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की पहल पर विन्ध्य में सिंचाई योजना का विस्तार संबंधी निर्णय लिया गया है। इसके तहत यहां की महत्वाकांक्षी बाणसागर परियोजना योजना विस्तार किया जाएगा। इस फैसले से विंध्यक्षेत्र के 133 गांव सिंचाई से लाभान्वित होंगे। योजना का क्रियान्वयन करने 20 हजार एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण होगा।
