#क्योंकि असुद्दीन ओवेसी को भारत से प्यार है
दुनिया को संदेश देने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें टीम में शामिल किया

प्रदीप शर्मा संपादक।
कुछ लोग हैदराबाद के सांसद असुद्दीन ओवेसी साहब की तेज-तर्रार छवि को देखकर चाहें ऐसा न सोचें/ मगर उनके जैसा दूसरा हिंदुस्तानी ढूंढने से भी शायद न मिले।
हाल ही हुए भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव एवं सैन्य घटनाओं के दौरान विपक्ष के अकेले एक सांसद असुद्दीन ओवेसी की आवाज उठी, जिसे देश भर में सराहा गया। ओवेसी ने न केवल पहलगाम हमले की निंदा की, बल्कि पाकिस्तान को भी साफ-साफ जवाब दिया कि वह यहां की फिजां में हस्तक्षेप न करे। यह पहली बार नहीं है कि भारत के पक्ष में ओवेसी पहली बार बोले हों/ बल्कि उन्होंने अनेक बार देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है।
वे भारत से अटूट प्रेम करते हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बारे में संदेश देने एक टीम बनाई जिसमें हैदराबाद के सांसद महोदय असुद्दीन ओवेसी साहब बहुत खास हैं।

इसी तरह कांग्रेस पार्टी के एक बुद्धिमान नेता शशि थरूर साहब को भी इस टीम में लिया है। जिनकी बुद्धि का लोहा सब मानते हैं। यह टीम विदेश जाकर पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपेगेयह टीम विदेश जाकर पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा का जवाब देकर मजबूती के साथ भारत का पक्ष रखेगी।
