हरदा/ श्रीनिवास भारत गैस एजेन्सी खिरकिया के रहवासी क्षेत्र में गोडाउन स्थित होने पर गैस एजेंसी के रिफिल सप्लाई को 19 जून से निलंबित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर की निरंतर आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए गैस एजेन्सी के उपभोक्ताओं के कनेक्शन को दो गैस एजेंसी प्रभा भारत गैस एजेन्सी हरदा मनन सिंह मोेबाइल नम्बर 9425041193 तथा एसआर भारत ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी सिराली प्रतीक राजपूत मोबाइल नम्बर 9644442627 पर अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है। गैस सिलिंडर रिफिल समस्या के समाधान के लिए उपभोक्ता ऊपर दिए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।