#BYCOTT TURKEY Trade : टर्की का बहिष्कार : कैसे करें
कुछ छोटे-छोटे उपाय कर वैश्विक स्तर पर बड़ा संदेश दें देशवासी

हृदयभूमि स्पेशल :
भारत-पाक के बीच हालिया तनाव दौरान दाल-भात में मूसलचंद बनने आए देश टर्की की हालत सांप और छछूंदर वाली हो गई है। इन दिनों पूरे मुल्क टर्की से व्यापार का बहिष्कार करने के स्वर सुनाई दे रहे हैं। फिर भी अनेक लोग अभी यह नहीं जानते कि वे इस स्थिति में क्या करें। यहां हम सभी छोटे-बड़े वर्गों को उनकी भूमिका बताने जा रहे हैं।
:व्यापारी – देश के सभी व्यापारियों को तुर्की से आयात बंद करने के अलावा कुछ और छोटे-छोटे कार्य करने चाहिए ताकि देश-विदेश तक इसकी खबर पहुंचे। इसमें व्यापारीगण अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ये सूचना लगा सकते हैं।
“हमारे यहां टर्की का माल नहीं मिलता”
“यहां टर्की का सामान मांग कर शर्मिंदा न हों”
“हम देशप्रेमी हैं, यहां टर्की नहीं मिलता”
#युवा :- युवा और विद्यार्थी अपनी टी शर्ट पर लिखवाएं : # बायकाॅट टर्की
# निजी विद्यालय : सूचना लिखवाएं यहां टर्की के विद्यार्थियों का प्रवेश बंद।
देशवासी देशवासी क्या करें –
यह देखने में आया है कि कोई उत्स्तेयह देखने में आया है कि कोई उत्पाद यदि कीमत से काफी कम में मिल रहा है तो लोग उसे खरीदने में काफी रुचि दिखाते हैं। मगर बात यहां राष्ट्र प्रेम की है इसलिए कबाड़ में मिल रहा टर्की का सस्ता सामान औने-पौने भाव पर भी न लें। क्योंकि इसी पैसे का उपयोग यह कंट्री हमारी सेना के विरुद्ध करेगा।
