हरदा। पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा अमानक साइलेंसर वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात रहे महंगी बाईक बुलट, ऐनफल्ड मेंबुलट, एनफील्ड आदि में लोग फटाके की आवाज वाले सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। इससे अन्य वाहन चालकों और पदयात्रियों का यातायात से ध्यान भी भटक जाता है। लंबे समय से आ रही इन शिकायतों को देखते हुए यातायात पुलिस ने इसके विरुद्ध मोटर साइकिल चालकों पर कड़ा रवैया अपना लिया है। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि चौक-चौराहों पर तैनात अमले द्वारा ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा उन पर कार्रवाई कर चालान जमा कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही वाहन में आवश्यक सुधार करने की हिदायत भी दी जा रही है। यह मुहिम सतत जारी रहेगी।
A campaign has been initiated against counterfeit sanitizers.