हरदा में महिला वकील रेखा चौहान की चैन स्नेचिंग मामले में एसपी संजीव कुमार कंचन व एसडीओपी श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा गठित टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 80 हजार का माल, रिवाल्वर, कारतूस बरामद किए। टीम ने 27 जुलाई को छीपानेर रोड से बाईक पर आ रहे दो बदमाश के पास देशी पिस्टल है व दूसरा व्यक्ति हरदा की चेन लूट में शामिल होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा। इसमें आरोपी सौरभ पवार से देशी पिस्टल, कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में अपराध कायम किया। वहीं दूसरे व्यक्ति शिवम इंगोले ने हरदा में चेन झपटना कबूला। उस पर पथरोटा थाने में चैन झपटी का अपराध कायम है। इन पर संभाग के आईजी ने 30 हजार का ईनाम घोषित किया है। लूट में बाईक से शिवम को लेकर फरार हुए दूसरे आरोपी ऋषि घुड़े को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा निरीक्षक राजेश साहू, उपनिरीक्षक मनोज दुबे, अनिल गुर्जर, सउनि संदीप कुश्वाह, संजय ठाकुर, प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, कमलेश अहिरवार, आरक्षक सजन ठाकुर, कमलेश परिहार, लोकेश सातपुते की टीम ने किया।