हरदा। बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस परिवार के बच्चों का कैरियर उज्ज्वल बनाने कैरियर गाईडेंस ट्रेनिंग आयोजित की गई। यह आयोजन एसपी संजीव कुमार कंचन, एएसपी आरडी प्रजापति के निर्देशन में हुआ। इसमें जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे, मोटिवेशनल काउंसिलर श्रीमती ज्योति तिवारी, एजुकेशनल काउंसलर अजय सरकार ने पुलिस परिवार के 28 छात्र-छात्राओं को कैरिअर-एजुकेशन संबंधी ट्रेनिंग दी। साथ ही रोजगार अधिकारी श्री सिलोटे ने रोजगार संबधी उपयोगी जानकारी साझा की। छात्र छात्राओं ने बहुत रुचि प्रदर्शित की एवम प्रश्न पूछकर उनसे समाधानकारक जवाब प्राप्त किये। श्रीमती रजनी सिंह गुर्जर, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन हरदा द्वारा भी कैरिअर के सम्बंध दिशा निर्देश दिए गए। छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए मोटिवेशनल लेक्चर एवम वीडियो क्लिप दिखाये गये।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.