हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में कृषि, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारी बैंक, मार्कफेड के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद-बीज भण्डारण व वितरण की विस्तार से समीक्षा की।
इस दौरान उन्होने गेहूँ व चना उपार्जन की प्रगति की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन की सुविधा का लाभ केवल किसानों को ही मिले, अनाज व्यापारियों को नहीं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मौसम को ध्यान में रखते हुए उपार्जित किये गये गेहूँ व चने को तत्काल वेयर हाउस में शिफ्ट कराया जाए ताकि बरसात होने पर अनाज खराब न हो। उन्होने उपार्जित किये गये अनाज के लिये समर्थन मूल्य का भुगतान किसानों को लगातार होता रहे, इसके लिये उन्हें इंतजार न करना पड़े।