हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिंह ने रविवार को हरदा शहर के नेहरू पार्क, बिरजाखेड़ी वाटर पम्प सहित आदि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में भ्रमण दौरान दिये निर्देशों का पालन न करने, बेहतर स्वच्छता न मिलने व मेंटनेस कार्य ठीक से न होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार एवं सहायक यंत्री श्रीकांत बोहरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर पार्क के प्रभारी अधिकारी के विरुद्ध भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होने सीएमओ श्री पाटीदार को निर्देश दिया कि वार्डों में स्वच्छता के लिये जिम्मेदार नोडल अधिकारियों के नाम व मोबाइल नम्बर अंकित करायें ताकि गंदगी होने पर वहां के लोग आसानी से संबंधित अधिकारी से फोन पर सम्पर्क कर सकें। उन्होने इस दौरान निर्देशित किया कि शहर की सफ़ाई के फ़ोटो प्रतिदिन सुबह 8 बजे तक भेजें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बिरजाखेड़ी स्थित वाटर पंप के निरीक्षण के दौरान उसमे विद्युत सुरक्षा के इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। उन्होने बिरजाखेड़ी के रास्ते में स्थित पुलिया की जेसीबी से तुरन्त सफाई कराने एवं पुलिया का मरम्मत कराने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटीदार को पुलिया के आसपास गंदगी करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने भ्रमण दौरान कन्या शाला के सामने अधूरे गुलजार भवन क्षेत्र में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं गुलजार भवन का कार्य पूर्ण करने संशोधित एस्टीमेट बनाने के भी निर्देश को दिए।