प्रदीप शर्मा संपादक हृदयभूमि हरदा।
सुना था कि जिले के बड़े अधिकारियों से मिलना बड़ी बात होती है, मगर इंसानियत को पसंद करने वाली शख्सियत सामने हो तो भला इनसे मिलने में किसे भय होगा। हुआ भी कुछ यही जब अपनी समस्या को लेकर हरदा के मीडिया प्रतिनिधि कलेक्टर आदित्य सिंह से मिलने पहुंचे तो उन्होंने खुले मन से सुनवाई कर अपने अनूठे अंदाज से सबका दिल जीत लिया।
मन कमजोर न करें प्रशासन साथ है
– एक धनकुबेर शिक्षा माफिया द्वारा मीडिया प्रतिनिधि को धमकाए जाने से विक्षुब्ध पत्रकार जब जिलाधीश श्री सिंह से मिले तो उन्होंने साफ कहा कि हम किसी दुष्ट को नहीं बख्शेंगे। मीडिया जगत के लोग निस्वार्थ जनहित में कार्य करते हैं, वे मन छोटा न करें और उन्हें कभी भी डरने की जरूरत नहीं है, प्रशासन साथ है। हम पूरी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
संवेदनशील घड़ी में संभाला था जिले का भार
– हरदा आए नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह का यह अनमोल अंदाज तो तभी नजर आ गया था जब उन्होंने इंसानियत पर मंडराई संकट की घड़ी में न केवल जिले का भार संभाला/ बल्कि उन्होंने संवेदनशीलता के उस दौर में हर वक्त मूल्यों की पहरेदारी कर पीड़ितों की मदद पर खास ध्यान दिया।
– बताना आवश्यक है कि फटाका फैक्ट्री में महाविस्फोट से पीड़ित परिवारों की मदद करने उन्होंने चौतरफा प्रयास कर जनहित के काम किए। यह भी शायद पहली बार हुआ जब जिले के मुखिया ने होलिका दहन और धुलेंडी जैसे आयोजन में पहुंच कर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाई।
– जिलाधीश आदित्य सिंह को यहां आए अब एक वक्त हो चुका है, मगर उनकी कार्यशैली देखकर लगता है कि नए कलेक्टर के दरबार में हर घड़ी सच्चे लोगों की सुनवाई मुमकिन है।