प्रतिबद्धता : हर चुनौतियों से निपटने कटिबद्घ जिला प्रशासन
दिन-रात समस्याओं का निराकरण करने की कोशिशें जारी
प्रदीप शर्मा संपादक
गत 6 फरवरी को बैरागढ़ की फटाका फैक्ट्री में महाविस्फोट की घटना पश्चात प्रशासन के सामने आई अनेक चुनौतियों से निपटने युवा आईएएस अफसर आदित्य सिंह ने कार्यभार संभाल धीरे-धीरे हालात सामान्य किए। आबादी के एक हिस्से के समक्ष आई मानवीय समस्याओं का अपने स्तर से न केवल समाधान किया, बल्कि मानव सेवा के कार्यौं में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों की मदद लेकर तत्काल मदद पहुंचाई। संकट की यह घड़ी तब थी, जबकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते जिला प्रशासन को हर कदम फूंक-फूक कर उठाना था।
क्षमतावानों को ही मिलती है चुनौती –
– एक कहावत है कि जिसमें जितनी क्षमता होती है, कुदरत भी उतने ही कठिन एक्जाम (परीक्षा) लेती है। शायद यही वजह है कि बीते महीनों में जिला प्रशासन के समक्ष नित नई चुनौतियां सामने आईं है। जिनका सामना कर जिले के अधिकारीगण दिन-रात आमजन के हितों पर प्रमुखता से ध्यान दे रहे हैं।
क्या चुनौतियां सामने आईं-
खिरकिया अनुविभाग क्षेत्र के एक ग्राम में मासूम से दुष्कृत्य के आरोपी का पता लगाने जिला प्रशासन और पुलिस अमला नाईट विजन ड्रोन कैमरा का इंतजाम कर प्रशासनिक और पुलिस अमला अपराधी की खोज में दिन-रात लगा है।
अब टिमरनी में एसडीएम के समक्ष चुनौतियां
खिरकिया जैसे जटिल राजनीतिक क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर टिमरनी आए अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी एमके बड़ौले एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं। मगर संभ्रांत सी नगरी और आदिवासी बहुल ब्लाक में भी समस्याओं और चुनौतियों का अपना अलग अंदाज है। अभी जिला प्रशासन फैक्ट्री ब्लास्ट मामले के बाद मासूम के साथ हुए घृणित कांड से उपजे आक्रोश से उबर नहीं पाया था कि टिमरनी एसएमएस बायोफ्यूल के खिलाफ ग्रामीणों के आक्रोश ने चिंता बढ़ा दी। उनकी नाराजी देखकर जिला प्रशासन ने मप्र प्रदूषण बोर्ड की टीम से बायोफ्यूल बनाने वाली कंपनी की जांच कराई गई। जिसमें टीम ने व्यवस्थाओं को ठीक बताया है।
इसके बाद धरने पर बैठे ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो जाना था। मगर अभी उनकी नाराजी का ज्वार थमता नजर नहीं आता है। इसके ठीक बाद अब राधास्वामी स्कूल के ग्राउंड और संस्था को लीज पर मिली भूमि का मामला तूल पकड़ गया। प्रशासन की मंशा है कि बिकेना कोई जन-आक्रोश भड़के दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर जनहित पर कार्य किया जाए। मीडिया प्रतिनिधियों से अनौपचारिक चर्चा में एसडीएम श्री बड़ौले ने कहा कि जिला अधिकारी के निर्देशन में वे शीघ्र ही कोई ठोस हल निकालने में कामयाब होंगे। मगर फिलहाल प्रशासन के समक्ष नित आ रही नई चुनौतियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।