सिराली में कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप सीएम से इस्तीफा मांगा
सीधी विधायक को हटाने व आरोपी पर कार्रवाई की मांग की
सिराली। गुरूवार को सीधी में एक आदिवासी युवक के साथ भाजपा नेता द्वारा की गई शर्मनाक घटना का कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया। प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत शाह और नगर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंप घटना की तीव्र निंदा की। इस मौके पर एक ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने, सीधी विधायक को बर्खास्त करने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा देने की मांग की।
