*किसानों के हितेषी विधायक ने दिखाई तुरंत प्रतिक्रिया*
*ओलाअतिवृष्टि होने के कारण अपने क्षेत्र के किसानों के साथ खड़े नजर आए विधायक कुंवर अभिजीत शाह मकड़ाई*
टिमरनी। विगत रात्रि हुई बारिश और ओलावृष्टि से ग्राम सांवरी, झिरपी, पटालदा, कुंबीखेड़ा, आर्या अन्य गांव की फसलें खराब हो गई। इसे देखते हुए क्षेत्रीय विधायक अभिजीत शाह ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने किसानों के दर्द को समझते हुए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, राजस्व निरक्षण अमले के साथ बीमा कंपनी को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसानों के खेत में जाकर सर्वे कर शत प्रतिशत नुकसान का मुआवजा दिलाएं। विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि जिन भी घरों को क्षति हुई है उनको आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा मिले। इस दौरान मौके पर हमारे विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागू पटेल, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश रानवे अन्य साथी मौजूद रहे। सभी को यह विश्वास दिलाया के चाहे लड़ाई लड़ना पड़े , किसानों की फसल का मुआवजा उन्हें दिलवाया जायेगा।