April 19, 2025 |
Search
Close this search box.

हरदा आएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

इसमें होंगे अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम।

Hriday Bhoomi 24


हरदा/ जन-कल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा जाएगी। सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग यात्रा की आवश्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि यात्रा के लिये 4 प्रचार वाहन जिले में आयेंगे, जिसमें 2 बड़े वाहन नगरीय क्षेत्र के लिये तथा 2 छोटे वाहन ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश के प्रसारण के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की सफलता की कहानी भी वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रसारित की जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से शासन की प्रमुख योजनाओं के बारे में नागरिकों को बताया जाएगा। साथ ही योजनाओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन होगा।

हितग्राहियों के आवेदन भी जमा होंगे
जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाएंगे। इनमें सामान्य स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यात्रा के दौरान आयोजित शिविर स्थलों पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों के आवेदन भी प्राप्त किये जाएंगे साथ ही ऐसे किसान, पशु पालक, मछुआरे, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, उनके आवेदन लेने और संबंधित बैंकों से समन्वय कर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी की जाएगी। कैम्प में आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा।

लगेंगे विभागीय स्टाल
इस संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर लगाये गये कैम्प में पेंशन योजनाओं के स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही भी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों, उर्वरक, बीज, पेस्टीसाइड संबंधी कृषि स्टॉल लगाये जाएगी। यहाँ से कृषकों को समन्वित रूप से उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर अनुसूचित जनजाति विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टॉल भी लगाये जाएंगे।

योजनाओं के बारे में बताया जाएगा

इस संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

समिति गठित होंगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के उद्देश्य से जिला, विकासखण्ड, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत समितियाँ गठित की जाएंगी। जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। नगर परिषदों में एसडीएम को अध्यक्ष बनाया जाएगा। जनपद स्तरीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के लिये गठित समिति के अध्यक्ष एसडीएम होंगे, जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के लिये गठित समिति में सरपंच समिति के अध्यक्ष होंगे।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.