प्रदीप शर्मा संपादक।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का ग्वालियर में एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सदस्यता बढ़ाने को लेकर कहा कि #दिग्विजय सिंह गया, भाड़ में, बस पार्टी की विचारधारा को बचा लो।” यह हम नहीं कह रहे बल्कि वह जो मीडिया में सामने आया है। और राजा साहब की ओर से 24 घंटे में इसका खंडन भी नहीं आया।
यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस बयान की चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने पश्चात ग्वालियर में पार्टी को फिर से खड़ा करने के मूड में आए थे। तब किसी कार्यकर्ता ने कह दिया कि आपके नाम से कोई लोग नहीं आ रहे। तब दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी की विचारधारा बचे, दिग्गी गया भाड़ में।
बहरहाल इससे दो बातें सामने आ रहीं हैकि सिंधिया के गढ़ को भेदने में कांग्रेस को बड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है। क्योंकि आज भी यहां गुना और ग्वालियर में सिंधिया घराने की स्थिति लगभग अडिग सी है।