हरदा। आगामी दिनों नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर बॉयज जे.एन. भाया टी-20 ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए संभागस्तरीय का चयन 2 मई 2024 को प्रातः 8 बजे से एमपीसीए ग्राउंड पर किया जाएगा। इस चयन में शामिल होने के लिए बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम के खिलाडी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव हेमंत गोस्वामी ने दी। उन्होंने बताया कि 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी को इस चयन में भाग लेने की पात्रता नही है।