बुरी तरह फ्रेक्चर पैर को ठीक किया डाॅ.अरविंद्र वर्मा की टीम ने
लगभग नामुमकिन से केस में की सफल सर्जरी
हृदयभूमि इंदौर।
मध्यप्रदेश में चिकित्सा का हब बन चुके महानगर इंदौर में ऐसे अनेक होनहार चिकित्सक व सर्जन अपनी चिकित्सा सेवा दे रहे हैं जिनके कौशल से अनेक नामुमकिन सर्जरी हो रही हैं। विगत दिनों यहां के सुप्रसिद्ध आर्थो सर्जन डॉ. अरविन्द्र वर्मा की टीम ने बुरी तरह फ्रेक्चर हो चुके पैर का आपरेशन कर पीड़ित को चलने-फिरने लायक कर दिया। यदि समय पर यह सर्जरी और उपचार नहीं मिल पाता तो शायद घायल पत्रकार एसआर शर्मा को इसकी पीड़ा जिंदगी भर उठानी पड़ती।
गंभीर घायल का उपचार –
आपको बता दें विगत दिनों हुई एक दुर्घटना में इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष एसआर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें उनको कमर और पैर में बड़े फैक्चर हो गए। इसे देखकर तो अनेक चिकित्सकों ने तो पैर का सही होना नामुमकिन बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
परिचित ने सुझाया डाॅक्टर वर्मा का नाम-
इसी बीच किसी परिचित ने श्री शर्मा को डॉक्टर अरविंद वर्मा के बारे में बताया। फिर जब उनकी बात डाॅ. वर्मा से बात हुई तो उन्होंने एक्स-रे रिपोर्ट देखकर कहा कि अच्छे से ठीक होने में 6 से 8 महीने लगेंगे। यदि इतने समय इंतजार कर सकें तो मैं आपको एकदम अपने पैरों पर खड़ा कर दूंगा। और आखिर हुआ भी ठीक वही।
सर्जरी का मिला लाभ-
डॉ. अरविंद वर्मा ने पैरों की कठिन सर्जरी कर लगातार उपचार करके वह दिखा दिया, जिसके लिए कि वे जाने जाते हैं। आज वरिष्ठ पत्रकार एसआर शर्मा अपने पैरों से चल रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि डॉ. अरविंद वर्मा ने निस्वार्थ भाव से नॉमिनल चार्ज लेकर उनका इलाज किया है। हम कोशिश करेंगे कि उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सम्मान मिले।