हरदा। जिले के ग्राम धनपाडा में आज मतदाता जागरूकता स्वीप के तहत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य और मतदाता उपस्थित हुए। आयोजित चुनाव पाठशाला में बीएलओ ने वृद्ध और दिव्यांग मतदाता का फूलमाला से सम्मान कर मतदान की शपथ दिलाई। वहीं सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया।
बूथ पर सभी जरूरी सुविधाएं
बीएलओ एवं सचिव कैलाश बिलारे द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में आगामी 7 मई को मतदान केन्द्र 123 धनपाडा में अधिक से अधिक मतदान करने की समझाया दी गई। उन्होंने मतदाताओं को भारत निर्वाचन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं के बारे में जानकारी दी। श्री बिलारे ने बताया कि दिव्यांग मतदाता के लिए व्हीलचेयर, गर्भवती महिलाओ के लिया आंचल कक्ष, पेयजल आदि सुविधाएं दी जाएंगी। ताकि किसी भी मतदाता को कोई समस्या न हो। इस मतदाता जागरूकता चुनाव पाठशाला में बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रतापचंद धोषिया, मनोज पारे, रामबाई, रुक्मणि, अरुणा बाई, गेंदालाल, माखन, सियाराम आदि उपस्थित थे।