हरदा। जिला वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक अजाक्स कार्यालय में संपन्न हुई। यह बैठक प्रदेश मिडिया प्रभारी आरबी सगर के मुख्य अतिथ्य में हुई। इस अवसर पर अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मर्सकोले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह बैठक माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से शुरू हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष पीसी पोर्ते ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम विगत माह की बैठक की समीक्षा की गई। जिले की शेष रही दो तहसील इकाई का गठन जून माह के अगले सप्ताह में पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 23 जून 2024 को जबलपुर में आयोजित प्रांतीय बैठक में पाँच सदस्यों के जाने पर सहमति बनी। मीडिया प्रभारी आरबी सगर ने प्रांतीय बैठक के एजेंडा से अवगत कराया। जिला सचिव जीआर गौर ने सदस्य सूची का वाचन कर सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया। इस बैठक में संगठन के सदस्य हरिराम मंडराई, रामकृष्ण बघेल, शैलेन्द्र बाँके, आरआर देवहरे, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, वंशीलाल घुटकर, पी एस खत्री, अजय विलोरे और केके सकरगाय आदि उपस्थित रहे।