हरदा। सेवाभारती द्वारा कच्छकड़वा पाटीदार समाज धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें सेवा भारती अध्यक्ष नटवर पटेल एवं सेवा भारती कि सेवकों ने रक्त दान किया। इस मौके पर श्री पटेल ने सेवा भारती के चार आयाम शिक्षा स्वास्थ स्वावलंबन एवं सामाजिक समरसता के प्रकल्पों की जानकारी दी। शिविर में सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंग, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा, ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ. तुषार गुप्ता एवं ब्लड बैंक टीम ने सहयोग प्रदान किया। डॉ. सिंह एवं डॉ. शर्मा ने मानव शरीर में खून की कमी के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर समाजसेवी उषा गोयल, लायंस क्लब अध्यक्ष योगेश दुबे, भुवन, विक्रम पांडे, सुनील भायरे, सरगम जैन, चंद्रशेखर चन्द्रवंशी, शुभम बंसल, सोहनलाल उन्हाले, अभय अग्रवाल, दीपक सोनी, सुनील बारे, पंकज शर्मा, नवनीत पटेल एवं अन्य समाज सेवी उपस्थित थे