हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के 9 स्कूलों को 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सहायक संचालक शिक्षा बलवंत पटेल ने बताया कि गुरूकुल हायर सेकेण्डरी स्कूल बालागांव, सियोन रे इंटरनेशनल स्कूल छीपाबड़, मां शारदा विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदा, स्काय टच विद्यालय उड़ा, सतपुड़ा बेली हायर सेकेण्डरी स्कूल सिराली, सरस्वती शिशु मंदिर गहाल, सेंट जूएट्स को एड स्कूल छीपाबड़, सरस्वती शिशु मंदिर मगरधा और सरस्वती शिशु मंदिर बिछौला को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.