November 9, 2024 |
Search
Close this search box.

इटारसी में 19 फरवरी से होगा फुटबॉल का महासंग्राम

अभा फुटबॉल टूर्नामेंट में देश के कई राज्यों से आएंगी टीम

Hriday Bhoomi 24

प्रमोद पगारे, इटारसी।

मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ की स्वीकृति से शहर केे इतिहास में पहली बार फाइटर क्लब द्वारा अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट “फुटबॉल का महासंग्राम” आयोजित किया जा रहा है। यह फुटबॉल महासंग्राम गोकुल नगर खेड़ा के श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल गोकुल में 19 से 25 फरवरी तक होगा। इस टूर्नामेंट के प्रथम वर्ष  अब तक शासकीय अथवा नगरीय निकाय स्तर पर कोई सहयोग की घोषणा नहीं हुई है। यह भव्य और ऐतिहासिक आयोजन क्लब के खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार इक्यावन हजार रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार इकतीस हजार रुपए दिया जाएगा।

कई जिलों और राज्यों से आएंगी टीम

  • आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि इस अखिल भारतीय फुटबॉल महासंग्राम में 16 टीमें आमंत्रित की गईं हैं। इसमें तमिलनाडु पुलिस, अमरावती महाराष्ट्र, बड़वानी एकादश, नीमच फुटबॉल क्लब, महू एकेडमी इंदौर, जबलपुर पुलिस बाॅयज, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, मेघनगर झाबुआ, जबलपुर भारतीय क्लब, निजामुद्दीन क्लब भोपाल, इंगोली नांदेड़ महाराष्ट्र, फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी, गुरुकुल फुटबॉल टीम नर्मदापुरम, नेशनल फुटबॉल क्लब इटारसी, नवजागृति क्लब इटारसी एवं पैरामाउंट पुलिस लाइन नर्मदापुरम टीमों की स्वीकृति मिली है। श्री अग्रवाल ने बताया कि खेल प्रशाल में दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया है। हमारे द्वारा जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, इटारसी एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी इटारसी एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक को आयोजन संबंधी जानकारी देकर फुटबॉल महासंग्राम में सहयोग की अपेक्षा की है। समिति ने नगर के समस्त खेल प्रेमियों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि प्रतिदिन फुटबॉल के महासंग्राम को देखने अवश्य आएं। साथ ही सभी पत्रकार साथियों से भी आयोजन में सहयोग का अनुरोध किया है। इस मौके पर प्रदेश के जाने-माने फुटबॉल निर्णायक दीपक परदेसी विशेष रूप से मौजूद थे। 

टीम के साथ खिलाड़ियों को भी पुरस्कार

समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि प्रथम पुरस्कार की राशि 51 हजार रुपये राज्य के प्रमुख फुटबाल खिलाड़ी मौसम रघुवंशी द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट स्ट्राइकर, बेस्ट गोलकीपर एवं बेस्ट मिडफील्डर के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में सात रेफरी मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा दिए जा रहे हैं। प्रतिदिन दो मैच होंगे। सेमी फाइनल मैच का मुकाबला 24 फरवरी को होगा एवं 25 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आयोजन की व्यवस्था संभालेंगे क्लब सदस्य 

इस बड़े खेल आयोजन की व्यवस्था समिति के उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, नीरज गोयल, सचिव अजय चौधरी, सहसचिव निपुण गोठी, कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवीय, महेश कुशवाहा मैनेजर, प्रवक्ता किशोर पांडे, कोच भगवत सिंह राजपूत, श्याम सिंह राजपूत, कृष्णा साहू, संरक्षक पंकज गोयल एवं नीलेश चौधरी संभालेंगे।

दर्शकों के लिए व्यवस्था 

श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।आयोजन स्थल पर समिति के द्वारा निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है एवं पेयजल व्यवस्था सहित अस्थाई बाशरूम भी बनाए जा रहे हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया है।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.