हरदा। गौ शाला उत्थान संघ द्वारा जिले में कलेक्टर आदित्य सिंह के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हरदा जिले में भी गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त कर गौशालाओं को दी जाए। इसके साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों को उचित व्यवस्था कर आसपास की गौशालाओं में क्षमता अनुसार भेजा जाए। गौशालाओं की स्थिति न बिगड़े। इस हिसाब से जिले में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री सेवा योजना वाली गौशालाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं जो अभी तक चालू नहीं हुई है उन्हें तुरंत चालू किया जाए। यह ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष अनिल गीते अंकित खोरे भगवानदास दोगने शिवनारायण जी राय आदि गौशाला संचालक उपस्थित थे।