#डोनाल्ड ट्रंफ को समझाएंगे गौतम अडानी : मोदी स्ट्रोक
ट्रंफ को क्लीन बोल्ड करने के लिए मोदी का अचूक स्ट्रोक

प्रदीप शर्मा संपादक।
भारत-पाक तनाव के बीच अचानक अमेरिका के आने और सीज-फायर का श्रेय लेने पर भारत सरकार ने तत्काल जवाब दिया कि इस सीज-फायर में अमेरिका का कोई रोल नहीं है। यह भारत-पाक सेना के दोनों डीजीएमओ के बाद सीधी चर्चा बाद हुआ है। इसके ठीक बाद खिसिया ट्रंफ ने भी कहा कि हां इस सीज-फायर में हमारी कोई भूमिका नहीं रही है। यहां याद करने वाली बात यह भी है कि भारतीय वायु सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद हमारा देश एकाएक ने वर्ल्ड पाॅवर की दिशा में सामने आया है। इस छोटे से युद्ध में हमने चाइना और अमेरिका के उन अस्त्रों को मार गिराया जो पूर्व में पाकिस्तान को मिले थे।
बहरहाल अमेरिका की हालिया भूमिका के मद्देनजर याद रहे कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय से पहले भांप लेते हैं कि सांप किस ओर का रास्ता नाप रहा है। इसका क्या इलाज किया जाना चाहिए सो प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गैर-सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंफ को क्लीन बोल्ड करने अपने तेज गेंदबाज गौतम अडानी को लगाया है। श्री अडानी अमेरिका जाकर ट्रंफ को समझाने का प्रयास करेंगे। वर्तमान समय में आर्थिक मंदी का संकट झेल रहे अमेरिका के लिए यह मोदी स्ट्रोक अचूक साबित होगा।

यहां आपको बता दें कि गत वर्ष नईदिल्ली में हुए जी-20 समूह की बैठक दौरान इसमें शामिल होने आए समूह से बाहर के देश व महाशक्तियों ने भी शिरकत की थी। तब इनका ध्यान तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों या प्रधानमंत्रियों से मिलने के स्थान पर भारत के बड़े उद्योगपतियों से मिलने पर रहा है। इसमें गौतम अडानी सबसे खास थे। अब देखना यह है कि मोदी का यह स्ट्रोक कितने काम आता है।
