वास्तविक मूंग उत्पादकों को ही मिलेगा समर्थन मूल्य का लाभ
मूंग रकबे और उत्पादन का सत्यापन कर रहे अधिकारी
-फाइल फोटो-
हृदयभूमि हरदा।
समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी से पहले मूंग उत्पादक किसानों के मूंग रकबे और उत्पादित मूंग का सत्यापन किया जाएगा। ताकि वास्तविक मूंग उत्पादक किसान ही इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस बारे में जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के मूंग उत्पादक किसानों के यहां उत्पादित मूंग और किसानो द्वारा बोये गये मूंग के रकबे की जानकारी का सत्यापन करें। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई है ताकि केवल वास्तविक मूंग उत्पादक किसान को ही समर्थन मूल्य की सुविधा का लाभ मिल सके।
इसके लिए तहसील खिरकिया अंतर्गत मूंग उपार्जन के लिए ग्राम सालाबेड़ी, ग्राम बड़नगर, ग्राम पड़वा, तहसील सिराली के ग्राम रामपुरा, आमासेल, दीपगांव कला एवं कडोला राधों के बड़े किसानो के मूंग स्टॉक का सत्यापन किया गया। इस दौरान अधिकारियो ने यह सत्यापन किया कि किसानो द्वारा मूंग के बोये गये और पंजीयन कराये गए रकबे के अनुसार ही वर्तमान मे मूंग का स्टॉक उनके पास है या नहीं।
ज्ञात हो कि पूर्व के वर्षों में बिचौलियों और दलालों द्वारा पंजीयन कराकर अपने माल का विक्रय शासकीय समर्थन मूल्य पर किए जाने की शिकायतें सामने आती रही हैं। मगर इस नई व्यवस्था के बाद गैर-उत्पादक इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।