हृदयभूमि हरदा।
जिला प्रशासन के अधिकारियों और नगर के समाजसेवियों के सहयोग से शुरू की गई जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयास रंग ला रहे हैं। एसोसिएशन द्वारा दिए गए प्रशिक्षण और सुविधाओं के बाद हरदा का एक युवा रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुआ।
अब तो हरदा की बालिकाएं भी अपने खेल कौशल से जगह बनाने लगी हैं। आपको बता दें कि इस एसोसिएशन को जिला प्रशासन के वे समस्त अधिकारी अपना मानसेवी सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो अपने जमाने में अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। उनके द्वारा जिले में नए खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु सहयोग किया जाता है।
हरदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव मानसेवी सचिव हेमंत गोस्वामी ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदौर में इंटर डिविजनल अंडर 18 आयु बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए नर्मदापुरम संभाग की टीम घोषित की गई है। इसमें हरदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की होनहार खिलाड़ी अंतरा शर्मा का चयन हुआ है। नर्मदापुरम संभाग की टीम इंदौर में अपने लीग मैच खेलेगी। अंतरा के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।