हरदा। आए दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाएं रोकने तथा वाहनों की यूनिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा रही है। यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी राकेश आहके ने दी। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2019 के बाद खरीदे गए सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई गई है। इसके इसके पूर्व में पंजीकृत वाहनों में उच्च न्यायालय के द्वारा निर्देशानुसार 15 दिसंबर तक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इसके लिए परिवहन कार्यालय द्वारा अधिकृत एजेंसियां एवं दुकानों पर भी निर्धारित राशि जमा करके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा सकती हैं।
घर बैठे भी लगवाएं एचएसआरपी
इसके साथ-साथ सभी वाहन मालिकों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा की जा रही है। इसके लिए गूगल पर “मायबुक एचएसआरपी डॉट कॉम” लिखने के बाद इंटर करने पर रजिस्ट्रेशन की विंडो खुल जाएगी। इसमें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट इसके बाद कलर स्पीकर बॉक्स में जाकर बॉक्स में क्लिक करें। इसके बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग की विस्तृत जानकारी का फार्म उपलब्ध होगा। इसमें राज्य का नाम गाड़ी का पंजीयन नंबर और चेचिस नंबर इंजन नंबर और कैप्चा भरकर क्लिक करें। इसके बाद कुछ अन्य जानकारी भरने के लिए वाहन के रजिस्ट्रेशन अनुसार चयन करें ।इसमें वाहन मालिक का नाम ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर एवं गाड़ी जहां से खरीदी गई है। संस्थान का पता आदि दर्ज करना होगा। पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। यह ओटीपी निर्धारित स्थान पर दर्ज करना होगा। इसके बाद वाहन मालिक को अपने निकट के डीलर या दुकान का विवरण दिखाई देगा। जिसमें से किसी एक का उसे चयन करना होगा। चयन करने के बाद वाहन मालिक को नंबर प्लेट लगाने का दिन और समय दर्शाया जाएगा। इसे कंफर्म करके प्रॉसीड पर क्लिक कर, ऑनलाइन निर्धारित राशि का भुगतान करके प्रिंट प्राप्त करें। दिए गए समय पर निर्धारित दुकान पर जाकर अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं।