
श्रीराम कुमरे संपादक रातामाटी
हरदा जिले के टिमरनी विकास खंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में आबकारी विभाग और दारू ठेकेदार की मिलीभगत से देशी-विदेशी मदिरा की बहार छाई हुई है। यहां किराना दुकान सहित अन्य दुकानों और निजी घरों में अवैध रूप से इसकी खुलेआम बिक्री हो रही है। इस कारण वन क्षेत्र के वनग्रामों में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है। नशे में धुत्त लोग अकारण एक-दूसरे से लड़ाई झगड़ा करने उतारू हो जाते हैं। इससे शांति प्रिय वनग्रामों में आए दिन झगड़े और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार राजाबरार सहित आसपास के वनग्रामों में देशी मदिरा सहित विदेशी शराब की नामी कंपनियो के ब्रांड आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। बताया जाता है कि यहां हर माह ठेकेदारों के लोग आकर इन विक्रेताओं को माल सप्लाई कर लाखों रुपए का कारोबार कर अवैध रूप से बिक्री कराते हैं। चूंकि मामला ऊपर के लेवल से सेटअप होने से निचले स्तर का कोई भी अधिकारी या निरीक्षक यहां जांच करने नहीं आते हैं। इस कारण बेखौफ होकर देशी-विदेशी मदिरा के अवैध विक्रय का यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है।
