October 10, 2024 |
Search
Close this search box.

बाबा साहब के चिंतन से युवाओं में ऊर्जा का संचार

अजाक्स कार्यालय में धूमधाम से मनी अंबेडकर जयंती

Hriday Bhoomi 24

हरदा। जिला अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) कार्यालय में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों में डाॅ. अंबेडकर पर प्रश्नोत्तरी, बाईक रैली और बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी हुई।

इस तरह मनी 133 वीं जयंती 

जानकारी के अनुसार प्रातः 9 बजे अजाक्स व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने अंबेडकर चौराहे स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद अजाक्स जिला कार्यालय परिसर में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी, मेघावी विद्यार्थी सम्मान 

बाबा साहब के जीवन पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पहली से  कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वास्तिक मौर्य रहे। कार्यक्रम में विजय प्रतिभागियों और कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में 75% से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।

विचार संगोष्ठी आयोजित 

डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आयोजित विचार गोष्ठी में अजाक्स जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश के अलावा विश्व के अन्य देशों में भी बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित हैं। इससे उनके महान व्यक्तित्व का परिचय मिलता है। आज बाबा साहब के आज बाबा साहब के आदर्श युवाओं के लिए सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र हैं।

 जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने सामाजिक रूप से संगठित होने पर जोर दिया। राजकुमार मस्कोले ने कहा कि आज हमें बाबा साहब के विचारों पर चलने की आवश्यकता है। पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मस्कोले ने कहा कि बाबा साहब 1951 में महिला कोड बिल लाए थे जिससे आज हर वर्ग की महिलाओं को अपना अधिकार मिल पा रहा है ।

ब्लाक व तहसीलों में भी मनी जयंती

अजाक्स द्वारा अंबेडकर जयंती तहसील, ब्लाक व जिला स्तर पर मनाई गई। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अजाक्स जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रेम नारायण इवने, महेश बामने, महासचिव श्रीमती ज्योति परते, बेल सिंह मेहता, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण ठाकुर, एससी एसटी परिषद जिलाध्यक्ष अनीता दमाडे, अजाक्स कोषाध्यक्ष बलराम आहके, ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश पाटिल, पीसी पोर्ते, तहसील अध्यक्ष रूपेश मेहरा, जोहन सिंह परते, फूल सिंह उईके, जिला सचिव पंचम सिंह उईके, कैलाश चंद्र बिलारे, संजय प्रधान, पुरुषोत्तम पट्टा, केएल मंडलेकर, जसोदा मेहता, कोशल्या पट्टा, बबिता जोते, मीरा, क्षमा मलाजपुरे, रमा मंडलेकर, रेखा बिलारे, त्रिवेणी परते, उमा बिलारे, मीना उमरिया, सुनीता बिलारे, राजेश काजले, योगेश बिलारे, मुकेश इवाने, डा.शिवनारायण काजले, जितेंद्र चौहान, विजय मेहरा, वीरेंद्र मेहरा, रेखा मसकोले आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष मस्कोले एवं सुंदरलाल मांडवी ने किया। अंत में उपस्थित सभी लोगों को बाबा साहब की फ्रेम की गई फोटो का वितरण किया किया गया।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.