*मतदान केंद्रों पर रैंप की भी हो व्यवस्था*
हरदा/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये निर्वाचन विभाग द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने गत दिवस नोडल अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर निर्वाचन तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित लोक सभा निर्वाचन के सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी माह होने जा रहे लोकसभा निर्वाचन के लिये नोडल अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां कर लें। जिससे चुनाव के समय किसी तरह की कोई समस्या सामने न आने पाए।
मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्था के निर्देश
उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, मतदाताओं के लिये शेड, विद्युत व रैम्प जैसी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि दूर से आने वाले मतदाताओं को किसी तरह की कोई समस्या सामने न आए।
मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का एक बार फिर से भौतिक सत्यापन कर लें तथा मतदान केन्द्रों के पहुँच मार्ग भी देख लें। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अतः जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन भी तत्काल ही सुनिश्चित किया जाए।
ईवीएम मशीन लाने वाले वाहनों जीपीएस सिस्टम
उन्होने निर्देश दिये कि मतदान दलों तथा ईवीएम को लाने ले जाने वाले वाहनों पर जी.पी.एस. सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवाया जाए।
कंट्रोल रूम संचालन होगा
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार कर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि लोक सभा निर्वाचन संबंधी कंट्रोल रूम का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि मतदान दलों में कोई भी सेवा निवृत्त या स्थानांतरित कर्मचारी की ड्यूटी न लगे, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होने एक-एक नोडल अधिकारी से चर्चा कर लोक सभा निर्वाचन के लिये अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली।
*राजस्व अधिकारी वसूली बढ़ाएं, और राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश*
हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित राजस्व व पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए के सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें । उन्होंने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए भी कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया तथा आरडी प्रजापति के अलावा एसडीएम तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे।
महाअभियान में राजस्व वसूली पर बधाई दी
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि राजस्व वसूली में बड़े बकायादारों से पहले वसूली की जाए। उन्होंने भू अर्जन के लंबित कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए और अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महा अभियान में जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा किए गए सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को होटल एवं रेस्टोरेंट में बिकने वाली खाद्य सामग्री तथा किराना दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के लिए कहा।
सीसीटीवी लगाने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बैठक में राजस्व व पुलिस अधिकारियों से चुनाव पूर्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजार के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा।