एडल्ट बीसीजी टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश
जिला पंचायत सीईओ ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार हरदा के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमो के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने जिले में चलाये जा रहे वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर, बचे सर्वे कार्य को अगले 3 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिन क्षेत्रो मे आशा कार्यकर्ता नही है। वहां ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग लेकर सर्वे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश उन्होने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होने जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर 3 दिवस में एडल्ट बीसीजी सर्वे कार्य पूर्ण कराने तथा जिले में पदस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की डयूटी लगाकर पोर्टल पर शत-प्रतिशत एन्ट्री करने एवं सभी पात्र हितग्राहियो को टीकाकरण कराने के निर्देश दिये।
श्री सिसोनिया ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं शीघ्र पंजीयन की समीक्षा भी की। उन्होने एसएनसीयू के नोडल अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चो का फालोअप कार्यकर्ताओ के माध्यम से करने के निर्देश दिए।