प्रदीप शर्मा हरदा।
हालिया विधानसभा चुनाव के मौके पर हरदा की राजनीति दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। कल तक साथ रहे बालसखा अब एक दूसरे के धुरविरोधी दलों में नजर आने वाले हैं। यह संकेत तो पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन गत सप्ताह हुई पत्रकार वार्ता में दे चुके थे। मगर अब यह देखना और हैरान करने वाला होगा कि जिस दल के नेताओं को वे अब तक कोसते आए थे, अब उन्हीं के साथ वे किस तरह अपना सामंजस्य बैठा पाते हैं। बहरहाल लंबे समय से नाराज चल रहे श्री जैन ने भाजपा में सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर नई राह चुन ली है।
इसके अटकलें लगाई जा रही थी कि श्री जैन चुनाव में किस तरह भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे। मगर आज कांग्रेस प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि पूर्व नपाध्यक्ष श्री जैन 31 अक्टूबर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री जैन जिला कांग्रेस प्रभारी अवधेश सिसोदिया एवं जिलाध्यक्ष ओम पटेल के नेतृत्व में गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके बाद दल में उनकी क्या भूमिका होगी यह अभी समय के गर्भ में है। मगर उनके इस कदम को हरदा की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा है।