हरदा। रबी सीजन में नहरों के माध्यम से फसलों को पानी देने हेतु सिंचाई विभाग द्वारा नहर संचालन कार्यक्रम बनाया गया है। इसमें तय दिवस पर नहरें बंद भी रहेंगी। विभाग के कार्यपालन यंत्री डीके सिंह ने बताया कि किसान भाई विभाग द्वारा जारी ओसराबंदी कार्यक्रम अनुसार अपने फसलों में सिंचाई कर सकते हैं। उन्होंने सिंचाई कर के बकाएदार किसानों से समय पर जमा करने की भी अपील की है। विभाग द्वारा जारी ओसराबंदी कार्यक्रम इस अनुसार है।👇